Tuesday, December 28, 2010

KRK - The Man !


This post is for all those people who are on Micro blogging site #twitter , well most of you must be on Twitter. Twitter is the one place where you get knowledge about the whole world and it also gives you the chance to know about your favourite Celebs. 


Yes ShahRukh Khan is there, Big B is also showering his tweets and so does the God[arey Sachin Tendulkar], but one guy was missing in the list , you all know him , he is a multi millionaire [thats what he proclaims ] he is smart , cool , hearthrobe of every girl , tall , Macho........... yes you got it right i am talking about our very own KRK [Kamaal R Khan]. If you knew only 3 Khans ShahRukh,Amir and Salman please add him as the 4th Khan in ur list. 


I was waiting for him to come on Twitter and finally he is here . If your day has not got well, you are down and out , what will you do to overcome it ? I tell you just go through his tweets. Well who will not feel better after reading some insane thoughts , thats what he plates in front of you. 


This person who is one film Old in Bollywood thinks himself as the best thing that happened to Bollywood after Amitabh Bachchan . Yes you had seen him on Big Boss Season 3 where he claimed that he owns a Villa in Dubai and his Milk comes from Holland, Water from France and Tea from London.


When you read his tweets you'll get to know why stupidity is at its maximum when he start tweeting. Man this guy has blocked 19,000 people on twitter , well you need to press the Block button 19,000 times for that and more on that 19,000 abuses must have thrown upon him, i don't know its true or not but if he really has blocked that much people he surely is insane. Below is the tweet where he claims to have blocked 19,000 people.



Other day i was reading the Wikipedia page on him i get to know that Mr. KRK and i share the same Birthplace a small town Deoband situated in Wetern U.P , what do i say for that ??? i better remain quiet. He is one of those few rare guys who has the ability to act, direct,produce and write a movie..... now you know why he is a class material.

Now on the other day he got into a twitter fight with very own Javed Akhtar here are some intercepts of that tweet fight.



then KRK started abusing Javed Akhtar after he got a reply from him which challenged his poor upbringing.




After some tweeples asked him that why are you fighting with Javed Akhtar a Pro man in Bollywood he told them to be shut up and don't interfere in our family matter[ Does he even belong to Bollywood family for one bit ????]


See here his 3 tweets that he tweeted at different days where he said that Ashmit, Khali and Samir will be evicted out of the Big Boss house but poor stupid Boy his all predictions had gone wrong and three of these guys are still in Big Boss.








Now you must be convinced that this guy is really a stupid. What ? you still didn't get it ? you want more ?
So here is one more proof to cement my claim.





Should i say more now ? no na ? So pls follow him on twitter or atleast go through his tweets you'll read lots of crap there. So i leave here with one more crap of him in front of you rest you can see on his twitter profile.
















Monday, December 20, 2010

छोड़ आया मैं ......


अब तक इस ब्लॉग में मैं ३० पोस्ट लिख चूका हूँ , मगर उनमें सें एक भी पोस्ट मैं हिन्दी में नहीं लिख पाया हूँ मुझे लगता है अब समय आ गया है की मैं अपनी राष्ट्र भाषा को थोडा यहाँ भी महत्व दूँ . इस बदलाव कें पीछे मेरे  ख़ास दोस्त मनीष का हाथ है जिन्होंने मुझे हिन्दी में लिखने को प्रेरित किया , तो अबसे मैंने सोच लिया है की हिन्दी को भी इस ब्लॉग में समान जगह देने की मैं कोशिश करूँगा


21 अगस्त 2007 का दिन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था , मेरा एक सॉफ्टवेर कंपनी में सेलेक्शन हो गया था और बीटेक ख़तम होने में अभी एक साल बचा था , मेरी और मेरे परिवार की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था लगता था ज़िन्दगी की सारी तकलीफें खत्म हो गई हो. मैं सोचता था जिनका कैम्पस  प्लेसमेंट हो जाता है वोह कोई और ही दुनिया के प्राणी होते होंगे , रोज़ रात को मैं सपने देखता था की मेरा भी किसी कंपनी में प्लेसमेंट हो गया है मगर जब धरातल पर आता तो पता चलता सपने तो सपने ही होते है  लेकिन यह कोई सपना नहीं था ... मेरा सपना सच में ही हकीकत में बदल गया था . मगर एक साल बाद वित्तई मंदी आ गई और मेरी नौकरी लगने से पहले ही छुट गई , सारे सपने मेरे अब धरातल पर थे.


एक साल लग गए नई नौकरी ढूँढने में ,फिर मनीष और मेरी नौकरी एक साथ लगी मगर इस बार कंपनी ने हमे देर से बुलाया. 21 अगस्त 2009 कॉलेज प्लेसमेंट के ठीक २ साल बाद मेरी नई कंपनी से जोइनिंग का बुलावा आया और मैं अपनी जॉब पर पंहुचा मगर सालो ने जो सैलरी सोची थी मैंने उसकी आधी ही दी , खैर कोई बात नहीं सैलरी तो बढ़ जाएगी एक्स्पीरेएंस भी तो मिलेगा मुझे, . नौकरी क साथ एक असली लैपटॉप , एक ड्राईवर सहित गाड़ी और खूब सारा काम भी मिला मुझे. 


तो अब काम क्या था मेरा ? आप के मोबाइल पर जो सिग्नल आतें है न ? वोह जी हमारी वजह से ही आते है . आपके मोबाइल पर पुरे सिग्नल आएं और आपका नेटवर्क अच्छा रहे उसके लिए मैं कहा कहा न फिरा , कोई छुट्टी नहीं , कोई टाइम नहीं काम का , घर पर काम से आजाओ तो फ़ोन पर काम में लगे रहो , चलो कोई नहीं मैं तो वोह भी करने को राज़ी था मगर कुछ पैसे तो बढाओ लेकिन वोह तो उन्हें मंज़ूर नहीं था . डेड साल होने वाला था मुझे काम करते हुए यहाँ तो मैंने सोच लिया यहाँ कुछ नहीं होने वाला मेरा.... इसलिए मैंने अपनी पहली नौकरी से छुट्टी लेली है .


खूब अछे दिन भी काटें थे यहाँ , बहुत काम सीखा कुछ सिखाया भी , कुछ नए दोस्त भी बने मगर यहाँ जितनी मेहनत करी मैंने उसका थोडा भी फल नहीं मिला मुझे.


अब मेरा लैपटॉप , कैमरा , मोबाइल और भी पता नहीं क्या क्या जो मिला था सब वापस जा रहा है . अपने दोस्तों को मैं यह कहना चाहता हूँ की अब मेरे मोबाइल में बैलेंस खत्म हो गया है कृपया करके अपने आप ही अब मुझे फ़ोन लगाया करें .


अभी तो मैं खाली हूँ दूसरे शब्दों में बेरोजगार हूँ मैं , अपने आप को कुछ महीने दे रहा हूँ कुछ नए क्षेत्र में अपना नया करियर बनाने को .... देखते है क्या होता है मेरे साथ में. लगता है जो इन्टरनेट का साडे पांसो रुपये का बिल है वोह मुझे पर भारी पड़ने वाला है अब ...... तो शायद मैं फिर १०० रुपये महीने वाला मोबाइल इन्टरनेट पर आने वाला हूँ और हाँ सालो से बंद पड़े अपने कंप्यूटर को भी तो दोबारा से चलाना पड़ेगा मुझे .


देखते है की मैं कुछ मेहनत कर पाता हूँ के नहीं ..... वैसे इतिहास गवाह है की मैं  ज्यादा मेहनती नहीं हूँ मगर कुछ पाने के लिए कुछ करना तो पड़ेगा ही. आप लोगो को जो मेरे ब्लॉग पर आते है उन्हें मैं अपने ब्लॉग के ज़रिये बताता रहूँगा की मैं अपनी नई नौकरी की और कैसे अग्रसर होता हूँ .


आखिर में बताना चाहता हूँ की हिन्दी में यहाँ लिखते हुए मुझे बहुत अच्छा लगा मगर हिन्दी में लिखना थोडा मुश्किल है ... लगता है थोडा समय लगेगा इसके अनुरूप ढलने में ....लेकिन इसका यह बिलकुल न मतलब निकले की मैं अबसे हिन्दी में ही लिखूंगा जी नहीं मैं अंग्रेजी में भी साथ साथ लिखता रहूँगा.


चलिए चलते है अब फिर मिलेंगे !








Subscribe via email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner